न्यूनतम राशि नहीं रखने पर दंडात्मक शुल्क तार्किक होना चाहिए : वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार



कई बैंक अकाउंट में न्यूनतम राशि नहीं रखने पर दंडात्मक शुल्क लगाते हैं। यही नहीं, उनकी ओर से एक महीने में तय सीमा से अधिक की नकद जमाओं और निकासी पर भी पेनाल्टी वसूली जाती है। इस मामले में वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि बैंक दंडात्मक शुल्क ले सकते हैं, लेकिन इसे खाते में मौजूद वास्तविक राशि और तय न्यूनतम बैलेंस के अंतर पर ही वसूला जाना चाहिए। देश का दिग्गज बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) अपने ग्राहकों से पहली अप्रैल से खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर पेनाल्टी वसूलेगा। एसबीआइ ने मिनिमम बैलेंस की सीमा महानगरों में 5,000 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 3,000 रुपये तय की है। अर्धशहरी क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में खाते में न्यूनतम राशि की सीमा क्रमश: 2,000 और 1,000 रुपये होगी।