ऑक्सीजन की कमी से मौत पर 10 लाख मुआवजा मिले

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ऑक्सीजन की कमी से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके लिए मुआवजा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करने की मांग की है। 



दिल्ली सरकार से यह मांग भी की है कि इन सभी लोगों के अस्पताल बिलों के भुगतान की राशि को लौटाया जाए। इसकी न्यायिक जांच भी होनी चाहिए, ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके। बिधूड़ी ने कहा कि कोरोना से स्वस्थ होने के लिए अस्पताल में लोगों को दाखिल किया था, लेकिन लापरवाही के कारण मौत हो गई। इस मौत के बाद परिवार पूरी तरह टूट गए हैं।



ऐसी हालत में सिर्फ पांच लाख रुपये की राशि बहुत कम है। यही नहीं, इससे ज्यादा अमानवीय स्थिति क्या होगी कि इन लोगों से अस्पतालों ने अपने बिल भी वसूल किए। ज्यादातर मामलों में ये बिल लाखों रुपये के हैं।