दिव्यांगों को पूरे देश में मान्य होने वाला मिलेगा विशेष राष्ट्रीय पहचान पत्र

केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिलने में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान पत्र जारी करने का फैसला किया है।

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान थावर चंद गहलोत ने कहा कि फिलहाल दिव्यांगों को जिलास्तर पर पहचान पत्र जारी किया जाता है। इसकी मान्यता दूसरे जिले में नहीं होती है। एक राज्य के पहचान पत्र की मान्यता दूसरे राज्य में नहीं होती है। इससे दिव्यांगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सरकार ने सभी दिव्यांगों को पूरे देश में मान्य होने वाले विशेष पहचान जारी करने का फैसला किया है।