SBI खाते से इस शर्तों के साथ एक दिन में निकाल पाएंगे एक लाख रुपये, बदलाव 30 सितंबर तक लागू

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने महामारी को देखते हुए किसी भी शाखा से एक दिन में निकाल पाएंगे एक लाख रुपये 





भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने महामारी को देखते हुए किसी भी शाखा से एक दिन में ज्यादा नकद पैसा निकालने की सुविधा दी है। अब चेक के जरिये एक दिन में एक लाख रुपये नकद निकाले जा सकते हैं।


एसबीआई के अधिकृत Tweet के मुताबिक, बचत खाताधारक घरेलू शाखा के अलावा दूसरी शाखा से भी पासबुक के साथ विड्रॉल फार्म भरकर एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपये निकाल सकता है, जबकि अपने नाम वाले सेल्फ चेक के जरिये खाताधारक अधिकतम एक लाख रुपये की नकद निकासी भी किसी शाखा से कर सकता है। साथ ही किसी थर्ड पार्टी के नाम जारी चेक के जरिये भी अधिकतम 50 हजार रुपये की नकद निकासी की छूट दे दी गई है। बदलाव 30 सितंबर तक लागू रहेगा।