अलीगढ़ शराब कांड : अब तक 71 मौतें, 50 हजार के इनामी आरोपी पकड़ा प्रभारी व दो दरोगा सस्पेंड, आंकड़े छुपाने पे लगा प्रशासन

अलीगढ़ News : जहरीली शराब से तीसरे दिन भी 15 मौतें प्रभावित गांवों का सर्वे तक नहीं कर पाया प्रशासन 




जहरीली शराब का कहर तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। जिले में शुक्रवार से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 12 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं। तीन दिन में प्रशासन प्रभावित गांवों का सर्वे तक नहीं कर पाया। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचे एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने 65 मौतों की बात मानी है। हालांकि, पुलिस व प्रशासन का जोर आंकड़े दबाने पर ही रहा। रविवार को ही 15 मौतें दर्ज हुई हैं।


फिलहाल तो, वारदात के मुख्य आरोपियों में से एक 50 हजार के इनामी विपिन यादव को गिरफ्तार किया है। पनैठी में पुलिस की नाक के नीचे चल रही अवैध शराब फैक्टरी पर भी छापा मारा। दो थाना प्रभारी रजत शर्मा व प्रवीण मान और दो दरोगा चौकी प्रभारी सिद्धार्थ कुमार व शक्ति राठी को निलंबित कर दिया। वहीं, मृतकों के परिजनों से अभद्रता की शिकायत पर पोस्टमार्टम केंद्र के प्रभारी रविकांत दीक्षित को भी हटा दिया गया। पुलिस ने सरगना रालोद नेता अनिल चौधरी व ठेकेदार नरेंद्र सिंह को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। 


सीएमओ ने की सिर्फ 28 की पुष्टि : 

सीएमओ डॉ. बीपी कल्याणी ने बताया, तीन दिन में 28 मौतें शराब से होना स्पष्ट हुआ है। बाकी की रिपोर्ट पर संदेह है। हो सकता है, अन्य मौत भी शराब से हुई हो।