राजधानी अनलॉक आज से शुरू : निर्माण कार्य, फैक्टरियों में काम की अनुमति, कंटेनमेंट जोन में 7 जून तक पाबंदियां, श्रमिकों के लिए जारी होंगे ई-पास

कंटेनमेंट जोन में 7 जून सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां, श्रमिकों के लिए जारी होंगे ई-पास





कोरोना संक्रमण में कमी के बाद सोमवार से दिल्ली अनलॉक की राह पर बढ़ेगी। फिलहाल फैक्टरी और निर्माण गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में 7 जून की सुबह पांच बजे तक पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी।


सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए डीडीएमए की गाइडलाइन में कहा गया है कि निर्माण कार्य व फैक्टरी में एक साथ सभी मजदूरों से काम नहीं कराया जाएगा। कर्मचारियों और मजदूरों को अलग-अलग समय में बुलाया जाएगा। जिस भी कर्मचारी या मजदूर में कोरोना के लक्षण होंगे, उसे काम करने की सख्त मनाही होगी। जांच के लिए यूनिट व निर्माण स्थल पर मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। 


उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद दिल्ली को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने का निर्णय किया गया था। दिल्ली सरकार ने हालांकि कोरोना के मामले बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए थे। साथ ही सख्ती से कोरोना नियमों के पालन की हिदायत दी थी। फैक्टरी व निर्माण गतिविधियों से जुड़े श्रमिकों को आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ई-पास जारी किया जाएगा। हालांकि, व्यापारी संगठनों ने फैक्टरियां खोलने व दुकानों को बंद रखने पर नाराजगी जताई है।