साइबर क्राइम : हैकिंग से बचने के 4 तरीके, कैसे करते हैं अटैक?



कैसे करते हैं अटैक?


साइबर क्रिमिनल्स दो तरह से अटैक करते हैं। एक मास अटैक होता है, जिसमें टारगेट पहले से तय नहीं होता। फिशिंग आदि इसके तरीके हैं। जो इसमें फंस जाता है, उसकी जानकारी या पैसे पर अटैक किया जाता है। दूसरा तरीका है टारगेट तय करके अटैक करना। इस तरह के अटैक आमतौर पर बड़ी कंपनियों और सरकारी एजेंसियों पर किए जाते हैं। 85 प्रतिशत फिशिंग के मामलों में सोशल मीडिया साइट्स के जरिये अटैक किया जाता है। एसेंसर सिक्योरिटी की "द कॉस्ट आफ साइबर क्राइम'' नामक सालाना रिपोर्ट बताती है कि सोशल अटैक की संख्या में हर साल 16 प्रतिशत की दर से इजाफा हो रहा है।