होली 2020: होली खेलने से पहले और बाद में क्या करें?

होली में सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी है। हम छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर ज्यादा बेहतर तरीके          से इस त्योहार का आनंद उठा सकते हैं


ऐसे उतारें भांग का नशा

अगर किसी को भांग का नशा ज्यादा चढ़ जाए तो इसका सबसे आसान और प्रचलित उपाय तो यह है कि उसे नींबू का रस या नींबू पानी पिलाएं। इसके अलावा भी ये दो उपाय हैं :
  1. भांग का नशा ज्यादा चढ़ गया हो तो करीब 30 ग्राम पकी इमली को एक गिलास पानी में भिगोकर, मथकर, छानकर और उसमें लगभग 30 ग्राम गुड़ मिलाकर पिएं।
  2. भांग के नशे से उत्पन्न बेहोशी दूर करने के लिए सरसों का तेल गर्म करके गुनगुने तेल की बूंदें दोनों कानों में डाल सकते हैं।

#रासरंग