मेट्रो का स्मार्ट कार्ड डीटीसी बसों में भी जल्द होगा मान्य



भारतीय रिजर्व बैंक ने दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को परिवहन के अन्य साधनों में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही ये स्मार्ट कार्ड बसों में भी यात्र के लिए मान्य किए जा सकते हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपनी ओर से यह सुविधा देने की तैयारी कर ली है।

यही वजह है कि पहले अप्रैल से मेट्रो के स्मार्ट कार्ड में रिचार्ज कराए पैसे वापस नहीं होंगे।