चार बार नकद लेनदेन शुल्क मुक्त, पांचवे से हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये व सर्विस चार्ज लगेगा

चार बार से अधिक नकद निकासी और जमा करने पर बैंक प्रति निकासी न्यूनतम 150 रुपये शुल्क और सेवा कर लेंगे। हालांकि यह शुल्क बचत खातों पर ही लागू होगा। उसमें भी बैंकों के प्राथमिकता प्राप्त ग्राहकों को इस बोझ से दूर रखा जाएगा।

इसके अलावा बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के इस नियम से दूर रखा गया है। 

वहीं चालू खाते भी इस नियम की परिधि में नहीं आएंगे।