ट्विटर VS केंद्र सरकार : टूल किट और नए आईटी नियमों पर घेरा तो सरकार ने भी दिखाया आईना

Denik News : Microblogging Platform ट्विटर और केंद्र सरकार में विवाद बढ़ गया है। ट्विटर ने टूल किट और नए आईटी नियमों पर पहली बार पक्ष रखते हुए पुलिस द्वारा डराने-धमकाने की रणनीति के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की। कहा, उसे भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और अभिव्यक्ति की आजादी के संभावित खतरों की चिंता है। हालांकि, उसने भारत के नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के पालन के लिए तीन महीने की मोहलत भी मांगी।


केंद्र सरकार ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा भारत की महान परंपरा का हिस्सा है। पैसा कमाने के लिए बनी विदेशी कंपनी से यह सीखने की जरूरत नहीं है। भारत की लोकतांत्रिक परंपराएं सदियों पुरानी हैं, विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और यहां की मजबूत संस्थाएं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा में सक्षम हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा-ट्विटर सहित सभी सोशल मीडिया कंपनियों के कर्मचारी सुरक्षित हैं, और रहेंगे। वैसे भी उनकी सुरक्षा पर कभी कोई खतरा नहीं था, ट्विटर के दुर्भाग्यपूर्ण बयान की सरकार निंदा करती है।