आपदा पर सियासत : ममता ने समीक्षा बैठक में पीएम को कराया आधा घंटा इंतजार

तूफान यास से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक पर सियासत हावी हो गई। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बैठक में नहीं पहुंचीं।

उन्होंने पीएम को आधा घंटा इंतजार कराया। इसके बाद उनसे अलग से मिलीं, नुकसान की रिपोर्ट थमाई और 15 मिनट में यह कहकर निकल गईं कि उन्हें प्रभावित इलाके का दौरा करना है। ममता की नाराजगी का कारण बैठक में शुभेंदु अधिकारी को बुलाना माना जा रहा है। शुभेंदु ने चुनाव में उन्हें हराया था। अभी वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। 


पीएम मोदी ने ओडिशा व बंगाल में प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने के बाद 1000 करोड़ रुपये की तत्काल मदद की घोषणा की। इसमें ओडिशा को 500 करोड़ मिलेंगे और शेष 500 करोड़ नुकसान के आधार पर बंगाल व झारखंड के बीच बांटे जाएंगे।