Unlock दिल्ली : प्रथम चरण में (31 मई) से खुलेंगी फैक्टरियां और शुरू होंगी निर्माण गतिविधियां

कोरोना संक्रमण से राहत के बीच दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार ने इसके तहत प्रथम चरण में आगामी सोमवार से फैक्टरी और निर्माण गतिविधियों को खोलने की घोषणा की है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में शुक्रवार को इस आशय का फैसला लिया गया। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।  हालांकि, बैठक में तय किया गया कि कोरोना के मामले बढ़ने पर फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।



दिल्ली सीएम केजरीवाल बोले : 


संक्रमण की दर घटी, अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड पर्याप्त संख्या में है। 


सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हफ्ता-दर-हफ्ता जनता के सुझावों व विशेषज्ञों की राय पर इसी तरह से लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे। अगर बीच में ऐसा लगता है कि कोरोना फिर से बढ़ने लगा है तो फिर आर्थिक गतिविधियों को फिर से रोकना पड़ेगा। केजरीवाल ने अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। सरकार नहीं चाहती कि फिर से लॉकडाउन लगाना पड़े।