गाजियाबाद के 6 बच्चों में कोरोना संक्रमण मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिंड्रोम

गाजियाबाद News : कोरोना संक्रमण को हराने वाले कई बच्चे मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिंड्रोम (एमआईएस-सी) की चपेट में आ रहे हैं। 


कौशांबी के एक निजी अस्पताल में चार बच्चे इस सिंड्रोम से भी जीत चुके हैं जबकि दो का इलाज चल रहा है। यह सिंड्रोम बच्चों के दिल, लिवर, किडनी, त्वचा, आंख, फेफड़े और आंतों को प्रभावित करता है। सही समय पर उपचार न हो तो यह बच्चों की कोरोनरी आर्टरी को खराब कर पूरी जिंदगी के लिए दिल की बीमारी दे देता है। 


कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद जिले में ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आए। ब्लैक फंगस ने डायबिटीज के मरीजों और कोरोना के उपचार के दौरान अधिक स्टेरॉयड लेने वालों को शिकार बनाया ।