अगर वैक्सीन नहीं मिली तो दिल्ली में अगले सप्ताह से बंद हो जाएगा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन

दिल्ली न्यूज़ : अगर वैक्सीन नहीं मिली तो दिल्ली में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन अगले सप्ताह से बंद हो जाएगा। इस आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन खत्म होने के बाद कोविशील्ड का सिर्फ तीन दिन का स्टाक बचा है। ऐसे में दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन तीन दिन और किया जा सकता है। इधर, केंद्र से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मंगलवार को कोवैक्सीन की 60 हजार 240 डोज मिली हैं जिनसे दो दिन टीकाकरण हो पाएगा।