चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फिर से नाप लिया है। 27 दिन तक चले सर्वेक्षण का मकसद था- "दुनिया को माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की सही जानकारी देना"। इसके लिए चीन का 8 सदस्यीय टीम तिब्बत के रास्ते बुधवार को एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची। चीन के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8844.43 मीटर है। जबकि, नेपाल ने जो ऊंचाई नापी थी, वह 8848.13 मीटर थी। वैज्ञानिकों ने एक मई से माउंट एवरेस्ट को नापने के लिए सर्वे शुरू किया था। चीन का मानना था कि नेपाल माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई सही से नहीं नापी है।