दिल्ली में 24 घंटे में बढ़े 792 मरीज, 15 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या



दिल्ली में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है। सरकार के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 4462 बेड है। वहीं, 429 आईसीयू बेड, 343 वेंटिलेटर और 2632 ऑक्सीजन समर्थित बेड उपलब्ध है। वहीं, कोविड केयर सेंटर में 5716 की क्षमता है। वहीं, दिल्ली के 50 बिस्तर से अधिक वाले निजी अस्पताल और नर्सिंग होम में भी 20 प्रतिशत बेड पर कोरोना मरीजों को इलाज होगा।