लॉकडाउन की वजह से काम-धंधे बंद होने से परेशान हजारों प्रवासी घर जाने को उतावले हैं लेकिन उनके जाने की व्यवस्था नहीं हो रही है। यहां तक कि रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 100 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।
प्रवासी आरक्षण केंद्रों पर सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं फिर भी निराशा ही हाथ लग रही है। सूत्रों की मानें तो सरल हरियाणा पोर्टल पर फरीदाबाद में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 1.48 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। जबकि प्रशासन रोडवेज और ट्रेनों से अभी तक महज 22 हजार प्रवासियों को ही उनके गंतव्य तक पहुंचा पाया है। 40 फीसदी लोग खुद पैदल व अन्य साधनों से पहुंच गए। बाकी बचे लोग अपने पैसे खर्च कर ट्रेन का कंफर्म टिकट लेने के लिए भटक रहे हैं।