प्रति घर 85 रुपये महीने में 45 जीबी डाटा देने का प्रस्ताव
आम आदमी पार्टी की सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल के आखिरी वर्ष में हर हाल में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारी में जुट गई है। सरकार की मंशा इस सुविधा को विधानसभा चुनाव से पहले जनता को उपलब्ध करा देने की है।
इस सुविधा के लिए आप सरकार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है। जिनमें प्रति घर 85 रुपये महीने में 45 जीबी डाटा देना प्रस्तावित है। एक घर में अधिकतम चार यूजर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।