इनमें हिन्दू धर्म को लेकर टिप्पणियां की गई हैं। ये पुस्तकें (वॉय एम नॉट ए हिन्दू, पोस्ट हिन्दू इंडिया, बफेलो नेशनलिज्म ए क्रिटिक ऑफ स्प्रिचुअल फासिज्म) लेखक कांचा इलैया की हैं।
राजनीति विज्ञान विभाग के पाठ्यक्रम से दलित शब्द को भी हटाया गया है। इस विभाग के एक पाठ्यक्रम में ‘दलित बहुजन पॉलिटिकल थॉट’ एक विषय है। अंग्रेजी विभाग में फरवरी से दिव्यांगों पर आधारित पाठ्यक्रम दिव्यांगता अध्ययन एवं इसका साहित्यिक निरूपण को शुरू करने पर सहमति बनी।