परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी समस्या



नई दिल्ली : ऑटो परमिट के नवीनीकरण को लेकर परेशान हो रहे ऑटो चालकों को राहत देते हुए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन व्यवस्था फिर से शुरू कर दी है। सॉफ्टवेयर अपडेट होने तक ऑटो चालक कागजी कार्रवाई कर अपने परमिट का ऑफलाइन नवीनीकरण करा सकेंगे। चालकों ने कुछ दिन पहले परिवहन विशेष आयुक्त केके दहिया से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी थीं। उनकी मांग पर एक बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि सॉफ्टवेयर को अपडेट करने तक सभी एमएलओ पेपर फार्म में परमिट नवीनीकरण का काम करेंगे। वे परमिट धारक का लाइसेंस व अन्य फोटो आइडी की जांच कर परमिट का नवीनीकरण करेंगे। सभी एमएलओ दो आईडी प्रूफ परमिट लेने वालों से लेंगे। परमिट में दोनों आइडी प्रूफ का जिक्र होगा।