टायफाइड, मलेरिया और क्लेमीडिया (यौन संक्रमण) जैसी संक्रामक बीमारियों से लड़ने में सक्षम स्टैटिन


अमेरिकी शोधकर्ताओं ने खतरनाक संक्रामक बीमारियों से लड़ने के लिए नया तरीका तलाश किया है। उन्होंने अपने अध्ययन में पाया कि स्टैटिन या इजेटिमाइब टायफाइड (मियादी बुखार), मलेरिया और क्लेमीडिया (यौन संक्रमण) जैसी संक्रामक बीमारियों से लड़ने में सक्षम है।