विटामिन सी ब्लड कैंसर से लड़ने में कारगर साबित


न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने ताजा शोध में इसका पता लगाया है। विटामिन सी बोन मैरो (अस्थि-मज्जा) में मौजूद गड़बड़ स्टेम सेल्स को नष्ट करने में सहायक होता है। जानलेवा ब्लड कैंसर से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इससे निपटने का नया तरीका तलाश किया है।