कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए दिल्ली के अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं न होना चिंताजनक है। सरकारी अस्पतालों में रेडियोथेरपी तक की पर्याप्त सुविधा नहीं है। कैंसर के मरीज अधिक हैं जबकि रेडियोथेरपी मशीनें एवं डॉक्टर कम। 75 फीसद मरीजों को रेडिएशन थेरपी की सुविधा मिल ही नहीं पाती। जांच के बाद भी इलाज के लिए मरीजों को कई-कई माह इंतजार करना पड़ता है।