सुर सरस्वती अनंत में विलीन, दीदी के शोक में झुकाया तिरंगा, दो दिन का राष्ट्रीय शोक

आठ दशक तक अपनी मखमली आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (92) का रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। 

लता दीदी का जीवन, जो तिरंगे के मान-सम्मान के लिए समर्पित हो और जब मौत आए तो शोक में तिरंगा झुक जाए। देशप्रेम में रोंगटे खड़े कर देने वाले गीत "ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा" को आवाज देने वाली स्वर कोकिला के निधन पर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस व अन्य जगहों पर लगे गगन चुंबी राष्ट्रीय ध्वजों को राष्ट्रीय शोक के तौर पर झुकाया गया। स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी, नाइटिंगल ऑफ इंडिया, जैसे नामों से लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।