दिल्ली में Lockdown : 7 जून तक, लेकिन पहले चरण (31 मई) में फैक्टरी और निर्माण गतिविधियों खुलेगी, संक्रमण की दर घटकर 1.19 फीसदी

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब काबू में आ रही है। शनिवार को 68 दिन बाद पहली बार एक हजार से कम 956 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले 22 मार्च को 888 मरीज मिले थे। उसके बाद से ही मामले लगातार बढ़ रहे थे। 



संक्रमण दर भी घटकर 1.19 फीसदी हो गई है यानी, अब 100 लोगों की जांच में एक व्यक्ति ही संक्रमित मिल रहा है। हालांकि, संक्रमण घटने के बावजूद मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है।


दिल्ली में लॉकडाउन अब 7 तक

दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून सुबह पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है। 31 मई से शुरू होने वाली अनलॉक के तहत पहले चरण में सोमवार से फैक्टरी और निर्माण गतिविधियों को खोलने की घोषणा की गई है। अन्य गतिविधियों पर 7 जून तक बंदिशें रहेंगी।

  • फैक्टरी और निर्माण से जुड़े लोगों के लिए ई-पास जारी किया जाएगा।
  • बंद परिसर में औद्योगिक और निर्माण गतिविधियों की अनुमति होगी। कर्मियों की रैंडम आरटीपीसीआर जांच होगी।
  • कोरोना नियमों के पालन की निगरानी के लिए डीसीपी टीमों का गठन करेंगे।