अनाथ बच्चों को पालेगा पीएम केयर्स फंड, अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा और उच्च शिक्षा के कर्ज की होगी व्यवस्था

कोरोना से परिवार का कमाऊ सदस्य खोया तो मिलेगी पेंशन राज्य बीमा निगम के तहत लाभ, औसत दैनिक वेतन के 90% के बराबर पेंशन



मोदी सरकार कोरोना से जान गंवाने वाले कमाऊ सदस्य के परिवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत पेंशन देगी। यह पेंशन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत परिवार को दी जाएगी। ऐसे आश्रित तय मानकों के तहत औसतन रोज मिलने वाले वेतन की 90 फीसदी पेंशन के हकदार होंगे। नियम 24 मार्च, 2020 से दो साल तक लागू होंगे। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के भविष्य के लिए संदेश :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बच्चों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश बच्चों की मदद व संरक्षण के लिए सब कुछ करेगा ताकि उनका समुचित विकास हो और वे आगे चलकर परिपक्व नागरिक बनें।