"Freedom 251" के बाद "OLS WHIZZ" नेटवर्किंग कंपनी का फर्जीवाड़ा : अमीर बनने और विदेश यात्रा सपना दिखा कर फसाते थे, सोने का सिक्के देने का वादा कर हरियाणा के 42 हज़ार निवेशकों से 16 करोड़ हड़पे

बड़े होटलों में कार्यक्रम करके अमीर बनने और विदेश यात्रा का सपना दिखाकर फसाते थे, कई राज्यों से जुड़े "OLS WHIZZ PVT LTD" कम्पनी के ग्राहक। "OLS WHIZZ" नेटवर्किंग कंपनी पंजाब के बाद हरयाणा के नाम पर करीब 16 करोड़ की ठगी कर चुकी है। कोरोना लॉकडाउन से पहले समय पर हो रही थे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी से उम्मीद थी कि अब भी कोरोनकाल के ख़त्म होते ही सिक्कों की डिलीवरी मिल जाएगी, लेकिन कंपनी पहले से ही ऑफिस में टाला लगाकर फरार हो गई।