गूगलकी माय एक्टिविटी जैसी सेवाएं यूज़र की सभी ऑनलाइन गतिविधियों का पता लगा लेती हैं। अगर आपने मोबाइल फोन पर किसी को जन्मदिन की बधाई दी है, तो उसके कैलेंडर में, अगर आपने कहीं होटल-फ्लाइट या ट्रेन बुक की है, तो 'माय एक्टिविटी' में फीड हो जाती है।
इंटरनेट उपयोग को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उसके कुछ उपाय भी किए जाएं। ऐसा नहीं होने की स्थिति में आप कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, क्या खरीद रहे हैं- यह सब जानकारी इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को पता रहती है। इसके लिए सभी डिवाइस में एकसाथ गूगल हिस्ट्री की सफाई करके सुरक्षित रह सकते हैं।