जरा बचके, ध्यान रखें जे बात... लेडीज पर्स और मोबाइल से होता है इंफेक्शन



महिलाओं के पर्स व हैंडबैग में डायरिया, बुखार, सिरदर्द, कमर दर्द आदि के कीटाणु हो सकते हैं। वल्र्ड हाइजीन डे पर एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने महिला स्टाफ को नसीहत देते हुए शुक्रवार को यह बात कही। डॉक्टरों ने कहा कि महिलाएं समय-समय पर अपने हैंडबैग, मोबाइल और उसके कवर को साफ करें। खासतौर पर आईसीयू व आपरेशन थियेटर में काम करने वाली महिलाओं को यह ध्यान देने की जरूरत है।