फिल्म में २५ बार देखने के बावजूद भी, मिलते वक्त शर्मा गए थे : अटल जी


भाजपा सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनकी एक फिल्म को 25 बार देखा था। गुरुवार को पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर कहा, मेरी फिल्म अटल जी को इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे 25 बार देखा।




भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वो अक्सर बीजेपी के लिए प्रचार करने लगीं थी। 2003 में पार्टी ने राज्यसभा सदस्य बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी। हेमा ने कहा, " मैंने एक दिन एक पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी जी का जिक्र करती हूं, लेकिन कभी नहीं मिली। मुझे उनसे मिलवाइए।"
इसके बाद जब में अटल बिहारी वाजपेयी जी से मिलने गई तो वो बात करने में कुछ हिचकिचा रहे थे। वहां मौजूद एक महिला से मैंने पूछा कि अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया, " असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म "सीता और गीता" 25 बार देखी थी। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।"