दर्द को ठीक करने के लिए यह पहली प्रकाश संवेदी दवा है।
ऑप्टिकल फाइबर की मदद से दर्द वाले हिस्से पर सटीक निशाना रखते हुए विशेष तरंगदैघ्र्य के प्रकाश में यह दवा सक्रिय होती है। जानवरों पर प्रयोग के दौरान दवा की मात्र ज्यादा हो जाने पर भी इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया।